सफाई का हाल जानने सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया कर रहे वार्ड भ्रमण, वार्डवासियों से ली जा रही स्वच्छता की जानकारी !!
छतरपुर। शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिए सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया गंभीर नजर आ रहे हैं। नगर पालिका के अमले को सफाई संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश देने के बाद वे कार्यों की समीक्षा करने वार्डों का भ्रमण भी कर रहे हैं। सीएमओ श्री भदौरिया वार्डों में पहुंचकर लोगों से स्वच्छता और कचरा गाड़ी संबंधी जानकारी जुटा रहे हैं।
भ्रमण के दौरान यदि किसी वार्ड में स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिलती है तो उसे गंभीरता से लेकर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को सख्त हिदायत भी सीएमओ के द्वारा दी जा रही है। सीएमओ ने कहा कि उनका उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ तेजी से बढ़ रहे डेंगू और अन्य मच्छरजनित बीमारियों को रोकना भी है। इसके लिए उन्होंने नगर पालिका के अमले को नालियों की सफाई, ठहरे हुए पानी को खाली करने और दवा का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए हैं। सीएमओ ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।
No comments