ads header

Breaking News

पर्यावरण वानिकी के तहत बन परिक्षेत्र ने रोपे पौधे

 बक्सवाहा/वन अमले ने  बुधवार  को एसडीओ केवी गुप्ता के नेतृत्व में वन अधिकारी एसके सचान के साथ वन अमले की टीम ने पर्यावरण बानिकी  अभियान के तहत पौधरोपण किया। 

पौधरोपण अभियान की शुरुआत वन परिक्षेत्र अधिकारी एसके सचान, श्रीनिवास दुबे, उमाशंकर पटेरिया सोनू जैन ने आंवले का पोधे रोपे।  जिनमें मॉडल स्कूल में आंवला, सफेदा, दरेक, रवर आदि 200 पोेधेरोपित  हुए। वन परीक्षेत्र अधिकारी एसके सचान ने कहा  कि उजड़ते जंगलों और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की आवश्यकता है इसके लिए वन विभाग की ओर से हर वर्ष पौधरोपण किया जाता है पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के प्रति आम लोगों को जागरूक होने के लिए विभाग की ओर से अभियान भी चलाए जा रहे हैं वर्तमान समय में जंगल सिमटते जा रहे है पेड़ पौधों की संख्या भी घटती जा रही है इसकी कई दुष्परिणाम भी सामने आ रहे है इससे बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है सभी लोगों को पौधरोपण के लिए आगे आना होगा सभी की सहभागिता से ही पौधरोपण अभियान को प्रभावी बनाया जा सकता है।।  वन परिक्षेत्र के अधिकारी निरंतर पौधे को रोपित कर उनकी निगरानी भी लगातार कर रहे हैं।


No comments