ads header

Breaking News

साइबर सेल छतरपुर के द्वारा तत्काल कार्रवाई करके आवेदक के 47901 रुपये बचाये

छतरपुर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में साइबर सेल छतरपुर के द्वारा आवेदक गोपीचंद्र गुप्ता से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रिटायरमेंट के KYC के लिए  OTP पूछकर ठगे गए 49000 रुपए वापस दिलाये गए।


मंगलवार को शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, शिकायत पर कार्यवाही करते हुऐ श्री शशांक जैन डीएसपी अजाक के द्वारा तत्काल  साइबर सेल को निर्देशित किया गया, साइबर सेल छतरपुर के द्वारा  उक्त  मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आवेदक गोपीचंद गुप्ता की शिकायत  पर  रुपए  47901 बचा लिए एवं शेष राशि पर कार्यवाही जारी है इस कार्रवाई में साइबर सेल के प्रभारी अधिकारी श्री कल्याण यादव उपनिरी0 प्र0आर0 किशोर कुमार प्र0आर0 संदीप सिंह तोमर एवं आरक्षक धर्मराज पटेल अहम भूमिका रही ।


 

No comments