वरिष्ठ साहित्यकार और उपन्यासकार डॉक्टर अरविन्द जैन भोपाल " डॉक्टर धर्मवीर भारती सम्मान"से सम्मानित -------------------------
के बी हिंदी सेवा न्यास द्वारा षष्टम अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान २०२० के लिए डॉक्टर अरविन्द जैन भोपाल को हिंदी भाषा के विकास ,उन्नयन ,संपादन ,साहित्यिक ,कला संस्कृति ,शैक्षिक ,योग रंगमंच एवं पत्रिकारिता के क्षेत्र में सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका हेतु डॉक्टर धर्मवीर भारती स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया हैं ,यह भोपाल नगर के साथ प्रदेश लिए गौरव की बात हैं .
लेखक डॉ अरविंद जैन की यह सातवीं कृति हैं .लेखक मौलिक रूप से आयुर्वेद चिकित्सक और सेवानिवृत उपसंचालक आयुष हैं .लेखक के द्वारा इस कृति के पूर्व 1आनंद कही अनकही (उपन्यास आत्मकथा ) वर्ष २०१५ २०१९(द्वितीय संस्करण ) ,२ चार इमली (फिक्शन) २०१५ ३ चौपाल (फिक्शन ) २०१६, चतुर्भुज( फिक्शन ) २०१७ चेतना का चातक(लेख संग्रह) २०१८ एवं सुहाना सफर और पचास अन्य कहानियां (२०२१) कृतियों का सृजन किया गया है।ये सब अमेज़न .इन पर भी उपलब्ध हैं
डॉक्टर अरविन्द जैन कई संस्थाओं से सम्मानित किये जा चुके हैं .
विद्यावाचस्पति डॉक्टर अरविन्द प्रेमचंद जैन संरक्षक शाकाहार परिषद A २/104 पेसिफिक ब्लू नियर डी मार्ट, होशंगाबाद रोड, भोपाल 462026 मोबाइल 09425006753
No comments