थाना महाराजपुर की पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा
दिनांक 30/6/2021 को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम-बुडरख का कमलेश कुशवाहा जिसकी मॉं भोपाल में रहती है, जब भी कमलेश कुशवाहा भोपाल जाता है एक मोटर साईकिल लेकर आता है, उसके घर के अंदर तीन-चार मोटर साईकिल रखीं हैं जो सम्भखवत: चोरी की हो सकती हैं। उक्तज प्राप्तु सूचना की तस्दीोक ग्राम बुडरख में की गई संदेही कमलेश कुशवाहा की तलाश किया जो काफी तलाश के वाद दस्याुशवाव हुआ, जिसके पास से चार मोटर साईकिलें मिली। मोटर साईकिलों के संबंध में पूछतॉछ किया जो उक्तई मोटर साईकिलों के कोई कागजात संदेही के पास नही मिले। भोपाल से चोरी करके लाना पाये जाने पर संदेही कमलेश पिता सुल्लाट कुशवाहा, उम्र 24 साल, निवासी ग्राम-बुडरख, 1. मो0सा0हीरो पेशन क्र0-MP-4 NY/4857, 2. मो0सा0बजाज प्लेरटीना क्र0-MP-4WM/1352, 3. मो0सा0हीरो पेशन क्र0-MP-4 ZM/6675, 4. मो0सा0हीरो पेशन क्र0-MP-15 MA/0443, 5. मो0सा0बजाज XCD क्र0-mp-38ma/2566
कुल कीमती करीब 200000/-रूपये की जप्तल की गईं। आरोपी कमलेश पिता सुल्लाल कुशवाहा उम्र 24 साल, निवासी ग्राम-बुडरख,थाना-महाराजपुर के विरूध इस्त6गासा क्रमांक-1/2021 धारा- 41(1)(4)जा0फौ0 379 ता0हि0का कायम किया मोटर साईकिलों के विक्रय के संबंध में जॉच की जा रही है।
संपूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर के निर्देशन पर एवं श्री मान एसडीओपी महोदय खजुराहों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरी .जेड बाई खान , सउनि. ,सउनि. बबलू सिंह,आर,452 दीपक , आर.1317 अनीश ,आर. 974 जगभान आर. 239 रावेन्द्र आर0 21 अरविन्द्रउ आर0 301 ज्ञान सिंह आर0 1172 मंगल सिंह आर0 चालक अभिषेक की आरोपी की गिरफतारी एवं जप्तीश में सराहनीय भूमिका रही ।
No comments