65 वर्षीय श्री गिरधर मिश्रा सहित गुरुवार को 107 संक्रमित स्वस्थ होकर बने योद्धा
छतरपुर जिले में गुरुवार को 107 कोविड संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर कोविड योद्धा बने हैं।
होमेआइसोलेशन से 95, जिला चिकित्सालय से 7, महोबा रोड कोविड केंद्र से 4 और खजुराहो से 1 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
जिला चिकित्सालय से स्वस्थ होने वालों में 65 वर्षीय श्री गिरधर मिश्रा भी शामिल हैं। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि कोविड टीकाकरण सभी लोगों को करवाना चाहिए तथा कोविड से बचने के लिए घर पर रहें और भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहें। स्वस्थ हुए सभी लोगों को एम्बुलेंस से शुभकामनाओं के साथ घर भेजा गया।
No comments