ads header

Breaking News

ग्राम ढिकौली में चल रहे स्वर्गीय श्री शिव ओम अग्निहोत्री स्मृति अभिषेक कप क्रिकेट महाकुंभ

 ग्राम ढिकौली में चल रहे स्वर्गीय श्री शिव ओम अग्निहोत्री स्मृति अभिषेक कप क्रिकेट महाकुंभ का के पांचवें आयोजन का कल फाइनल मुकाबला लिधौरा और हरदौल पट्टी के बीच खेला गया ll टूर्नामेंट के आयोजक शशिकांत अग्निहोत्री ने बताया कि इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 32 टीमों ने हिस्सा लिया जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रदुमन सिंह लोधी ने किया था। सभी 32 टीमों को ड्रेस भी प्रदान की गई और प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच की शील्ड भी प्रत्येक खिलाड़ी को प्रदान की गई। टूर्नामेंट के समापन मैच में हरदौल पट्टी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में  225 रन का लक्ष्य लिधौरा टीम को दिया। हरदौल पट्टी की तरफ से कप्तान जंटू राजा ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम के लिए 103 रन नॉट आउट बनाए। जवाब में लिधौरा की टीम 163 रनों पर सिमट गई और हरदौल पट्टी ने इस महाकुंभ मैं विजय हासिल की । विजेता टीम को शील्ड और ₹11000 और उपविजेता टीम को शील्ड और 5100 रू पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।स



मापन समारोह में मुख्य अतिथि बड़ा मलहरा क्षेत्र की पूर्व विधायका रेखा यादव रही और कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मणिकांत चौरसिया ने की इनके अलावा वरिष्ठ नेता शंकर प्रताप सिंह सैरोरा,जिला पंचायत सदस्य भगवा कल्याण यादव, अरविंद त्रिपाठी, सत्येंद्र सिंह, धीरज गुप्ता, लाल प्रितपाल सिंह बरेठी, दीपेंद्र भगवा भी मौजूद रहे ।टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज हरदौल पट्टी के कप्तान जंटू राजा रहे ।कार्यक्रम में स्वागत भाषण टूर्नामेंट के संरक्षक हरिओम अग्निहोत्री ने दीया एवं अतिथियों का साल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ll टूर्नामेंट के आयोजक शशिकांत अग्निहोत्री द्वारा कमेटी के सदस्यों जिनके अथक प्रयासों से संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हो सका श्री ओम अग्निहोत्री,धीरज अवस्थी, नीरज ,वेद, राजाराम,नातीराजा, मदन प्रकाश कुंवर जी धीरू, पुष्पेंद्र, भगवान दास, राजा जू सहित सभी ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया एवं उन्हें धन्यवाद दिया।

No comments