ads header

Breaking News

अवैध कच्ची शराब पर देवेंद्र नगर पुलिस की छापामार कार्यवाही

 थाना देवेन्द्रनगर मे कच्ची महुआ की अबैध शराब बनाने बाले डेरे पर पुलिस रेड कर दो आरोपी गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज

155 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 31000/-, शराब बनाने का भारी मात्रा मे उपकरण जप्त,

एवं पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही मे पृथक से 1050 किलो ग्राम महुआ लाहान भी जप्त 

         म.प्र. शासन के निर्देशानुसार शराब माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा अवैध शराब बनाने बाले, परिवहन करने बाले एवं अबैध शराब बेचने वालो के विरुध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अति.पुलिस अधी.महोदय श्री बी के सिह परिहार के निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पन्ना श्री अजय बाघमारे के मार्गदर्शन एवं में थाना प्रभारी निरी. डी. के. सिह नेतृत्व मे थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्र मे पूर्व से मुखबिर लगाये गये थे जो दिनांक 22.02.2021 को मुखबिर की सूचना पर जुडिया हार नाला के किनारे मौजा देवेन्द्रनगर मे अबैध रूप से हाथ भट्ठी चढाकर कच्ची महुआ की शराब बनाने की जानकारी मुखबिर से प्राप्त होने पर थाना देवेन्द्रनगर से पुलिस टीम सउनि. एम. एल. कोल एवं सउनि. जी. पी. तिवारी एवं स्टाफ के साथ रवाना किया गया था जो सउनि. एम. एल. कोल एवं सउनि. जी. पी. तिवारी द्वारा टीम के साथ जुडिया हार के नाला के किनारे रेड कार्यवाही कर दो आरोपियो से पृथक पृथक 85 लीटर एवं 70 लीटर कुल 155 लीटर कच्ची महुआ की हाथ भट्ठी बनी शराब कुल कीमती 31000/- रू तथा शराब बनाने का भारी मात्रा मे उपकरण एवं समान जप्त किया गया है। सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से थोडी दूरी पर काफी मात्रा मे महुआ का लाहन होने की जानकारी प्राप्त होने पर आबकारी बिभाग को सूचित कर पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही मे 07 ड्रमो मे भरे हुए कुल करीब 1050 किलोग्राम महुआ का लहान एवं अन्य उपकरण आबकारी विभाग द्वारा भी जप्त कर धारा 34(1)(च) आबकारी एक्ट के तहत पृथक से भी कार्यवाही की गई है। उपरोक्त मे थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध क्र 90/2021 एवं 91/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।   

उक्त कार्यवाही में निरी. डी. के सिह थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर, सउनि. सुरेन्द्र सिह परिहार, सउनि. एम. एल. कोल, सउनि. जीपी तिवारी आर आदित्य कुशवाहा, राजू साहू, राजकुमार, रामनिरंजन कुशवाहा, भरत पाण्डेय, महेश सिह, महिला आर दिब्या सिह सै. गिरजा कुशवाहा, कोमल प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही ।




No comments