ads header

Breaking News

आवासों के निर्माण से हजारों को रोजगार मिलेगाः भूपेन्द्र सिंह साल भर में हर घर को मिलेगा नल से पानीः नगरीय विकास मंत्री

 सागर:-  मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 1639 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए कहा कि मालथौन नगर पंचायत क्षेत्र में 42 सौ आवासों का निर्माण होगा। जिससे निर्माण कार्य में जुड़े हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में बायदा किया कि साल भर के अंदर इस नगर पंचायत क्षेत्र के हर गांव में नल से पानी पहुंचाएंगे। जब बांध बन जाएंगे तो क्षेत्र के हर खेत को नहरों से पानी मिलेगा।_


     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, मालथौन नगर पंचायत में स्वीकृत 4200 मकानों में प्रत्येक हितग्राही को मकान बनाने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ढाई-ढाई लाख की राशि मिलेगी। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, पिछले समय जब भाजपा सरकार थी, उस समय मालथौन को नगर पंचायत बनाया था। नगर पंचायत इसलिए बनाया था कि मालथौन और मालथौन नगर पंचायत में सम्मिलित ग्राम इनका तेजी से विकास हो सके। मालथौन को नगर पंचायत बनाना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि मालथौन इतना बड़ा कस्बा होने के बाद भी यहां पर न सफाई, न पीने के पानी, न स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था थी और न ही गरीबों के मकान बन पा रहे थे। 

     ग्राम पंचायत में जो पहले ढेड-ढेड लाख की कुटीर आती थी, उनकी संख्या बहुत कम होती थी, इसलिए सबको उनका लाभ नहीं मिल पाता था, परंतु अब नगर पंचायत बनने के बाद मैं आपको ये वादा करता हूं कि, मालथौन नगर पंचायत के अंदर तीन साल में एक भी कच्चा मकान नहीं रहेगा। इससे मजदूरों को भी काम मिलेगा, सीमेंट, गिट्टी, रेत, लोहा, नल का सामान और हार्डवेयर वाले की सामग्री भी बिकेगी। आने वाले समय में हम मालथौन को इतना सुंदर बना देंगे कि सागर से लोग मालथौन देखने आएंगे। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, जिनके पास मकान है और शौंचालय बनाना है तो, उसके लिए हमने 1 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं। इसमें 10-10 हजार की राशि शौंचालय के लिए दे रहे हैं। मालथौन में सफाई के लिए वाहनों की आवश्यकता थी, हमने दो ट्रेक्टर-ट्राली, 5 सफाई की गाड़ी, फायर लाॅरी, कचरा गाड़ी सहित अनेक स्वच्छता से संबंधित उपकरण उपलब्ध कराए हैं। इसलिए मालथौन के नगर पंचायत बनने के बाद क्षेत्र की साफ-सफाई में बहुत सुधार आया है। हमने जेसीबी भी मंजूर कर दी है, कुछ समय में जेसीबी भी आ जाएगी। नगर में स्वच्छता रहेगी तो बीमारियों से लोग दूर रहेंगे। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, मालथौन नगर पंचायत में पहले 50 कर्मचारी थे, हमने 50 पद और स्वीकृत कर दिए, अब नगर पंचायत में सौ कर्मचारी हो गए। पहले एक सचिव था और एक रोजगार सहायक। नगर पंचायत बनने से अब सीएमओ मालथौन में 24 घण्टे रहेंगे। अकेले मालथौन ब्लाक में अब दो सब इंजीनियर हैं। इससे जनता के काम में तेजी आएगी। आपको किसी भी काम के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, मालथौन में पीने के पानी की समस्या थी, हमने मालथौन में कई जगह बोर कराए, हमने नलजल की व्यवस्था के लिए 3 करोड़ स्वीकृत कराए थे। परंतु इससे काम नहीं चल रहा था। इसलिए हमने मालथौन नगर पंचायत के लिए 42 करोड़ की नई नलजल योजना मंजूर कर दी। साल भर के अंदर नगर पंचायत में जितने गांव हैं वो और मालथौन हर घर में नल से पानी पहुंचाया जाएगा। मालथौन नगर पंचायत तालाब के गहरीकरण का कार्य कर रही है।

     कार्यक्रम में एसडीएम खुरई, एसडीओपी खुरई, सीएमओ खुरई, जनपद सीईओ खुरई, सौबीर जैन, सिरनाम सिंह अटा, राजेन्द्र सिंह खरैरा, प्रहलाद सिंह राजपूत, महिला मोर्चा अध्यक्ष, जगपाल सिंह खिरिया, सोनू बाल्मिकी, वीर सिंह यादव, भीकम सिंह यादव, मनोहर लाल सोनी, द्वारका प्रसाद सोनी, पंकज जैन, सुखपाल सिंह बम्होरी, हाकम सिंह, विशाल सिंह, देवेन्द्र यादव, मलखान सिंह, कोमल यादव, दयाराम चैरसिया, बृजेन्द्र सिंह, लल्लू राजा, वीरेन्द्र सिंह, नत्थू सिंह यादव, शंकर सिंह, शिवराज सिंह राजपूत, नारायण सिंह परिहार, देवेन्द्र जैन, भरत रैकवार, परमोली आदिवासी, ओमप्रकाश, जाहर सिंह, जाहर सिंह अण्डेला, सुरेन्द्र सिंह बघेल, गजेन्द्र सिंह लोधी, देवेन्द्र सिंह बुंदेला, द्वारका कुशवाहा, दयाराम राय, कृपाल यादव, प्रताल लोधी, भीकम अहिरवार, जितेन्द्र सिंह, राकेश तिवारी, गोविंद सेन, जितेन्द्र सिंह, अरविंद लोधी, संतोष कुमार जैन, रामाधार शर्मा, अजय सिंह ठाकुर, वीरू राजपूत सहित अनेक भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं सहित आमजन उपस्थित थे। 

 


अद्भुत आवाज से धर्मेंद्र रैकवार दबंग रिपोर्टर सागर, बांदरी



No comments