ads header

Breaking News

*बदहाल रामजानकी तलैया के जीर्णोद्धार की मांग विधायक, सीएमओ को समाजसेवियों ने दिया ज्ञापन**

 छतरपुर। शहर की हनुमान टौरिया के पीछे पठापुर रोड में तिराहे के पास श्रीराम जानकी तलैया की हालत दयनीय है। यहां की गंदगी से न केवल आसपास के लोग परेशान हैं बल्कि यहां स्थित मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी तलैया की गंदगी से जूझने को मजबूर हैं। समाजसेवियों ने क्षेत्रीय विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन व नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया को ज्ञापन देकर इसकी दुर्दशा सुधारने की मांग की है। 

शहर के वार्ड क्रमांक 38 में श्रीराम हर्षण रामजानकी मंदिर के सामने रामजानकी तालाब गंदगी का शिकार हो गया है। आसपास के घरों का गंदा पानी इसी तालाब में जाता है। पानी की सही निकासी न होने की वजह से तालाब में चारों तरफ गंदगी भरी है। कचरे से सराबोर इस तालाब के जीर्णोद्धार की मांग उठाई गई है। समाजसेवियों का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की सीवर लाइन तालाब से अलग की जाए। सार्वजनिक मूत्रालय को पृथक किया जाए। तालाब की गंदगी साफ कराकर स्वच्छ जला भरा जाए। तालाब के किनारों में फेंसिंग कराकर लाइटिंग कराई जाए। ऐसे प्रयास हों कि तालाब में लोग गंदगी न फेंके।




No comments