जगदीश मिश्रा ने संभाला राजनगर सीएमओ का चार्ज नगर का विकास कर राजनगर को भी स्वच्छता में लाएंगे नं.1 : जगदीश मिश्रा
छतरपुर। नगर पालिका के वर्किंग अधिकारी के रूप में ख्याति प्राप्त करने वाले गढ़ीमलहरा एवं हरपालपुर नगर पंचायत में पदस्थ रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगदीश मिश्रा को नगर पंचायत राजनगर का मुख्य नगर पालिका अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश 22 जनवरी को जारी किया गया है। क्योंकि नगर पंचायत राजनगर के सीएमओ केव्हीएस बघेल का स्थानांतरण खजुराहो नगर परिषद किया गया था। ज्ञातव्य है कि जगदीश मिश्रा इसके पहले नगर पंचायत गढ़ीमलहरा में सवा दो साल तक सीएमओ के पद पर रहे। उनके कार्यकाल में नगर पंचायत गढ़ीमलहरा स्वच्छता में जिले में प्रथम और संभाग में तीसरे नंबर पर रही थी। श्री मिश्रा ने शनिवार को नगर पंचायत राजनगर के सीएमओ पद पर ज्वाइन भी कर लिया और सबसे पहले उन्होंने स्टोर में पड़े ओपन जिम के सामान को निकलवाकर उसे सुव्यवस्िथत तरीके से पार्क में सेट करवाया ताकि जिम का लोकार्पण 26 जनवरी को हो सके।
No comments