ads header

Breaking News

गौरिहार थाना प्रभारी जसबंत सिंह राजपूत की बड़ी कार्यवाही 5000 का इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार।

 छतरपुर-गौरिहार आई जी अनिल शर्मा डीआईजी विवेक राज सिंह पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में फरार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.9.20 को फरियादी विनोद सिंह  परिहार पिता श्री रज्जू  सिंह उम्र 45 साल निवासी ठाकुररा थाना गौरिहार में रिपोर्ट की थी कि दिनांक 11.9.2020 की रात करीब 8:00 बजे उसका छोटा भाई राकेश अपने दरवाजे के सामने खड़ा था उसी समय गांव के राकेश और सतेंद्र सिंह भदोरिया मौके  पर आकर बोले कि तू ज्यादा नेता बनता है और हाथ में लिए हुए कट्टा से जान से मारने की नियत से राकेश  को गोली मारी जो उसके सीने में लगी खून से लथपथ हो गया और जमीन पर गिर गया उसी समय  दिग्विजय सिंह ने एक लाठी बाएं हाथ की कलाई में मारी जो राकेश के गोली लगते ही वह मौके पर खत्म हो गया सत्येंद्र सिंह भदोरिया और दिग्विजय सिंह चौहान घर के सामने घूरा  डालने की बुराई मानते थे रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 143/2020 धारा 302, 34 आईपीसी 25/ 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान दिनांक 16.9.2020 को आरोपी दिग्विजय से निवासी ठाकुर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है मामले में आरोपी सत्येंद्र सिंह भदोरिया फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा द्वारा ₹5000 का इनाम वह घोषित किया गया था जो आरोपी  सत्येंद्र सिंह भदोरिया को आज दिनांक 14.12.2020 को गिरफ्तार किया गया है उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक एवं थाना प्रभारी गौरिहार जसवंत सिंह राजपूत उप निरीक्षक कुलदीप जादौन एएसआई सुरेश विश्वकर्मा  प्रधान आरक्षक  प्रदीप कुमार आरक्षक हरि शरण यादव जय बागरी हरिराम वर्मा रईस बाबू कुलदीप राय जय राम अहिरवार धनंजय सिंह कपिंद्र घोष निकेश यादव राजीव सैनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही,


No comments