ads header

Breaking News

नगरीय निकायों द्वारा जनजागरूकता अभियान संचालित

 एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत की जा रही है कार्यवाही नागरिकों में मास्क के उपयोग के प्रति जागरूकता लाने और जरूरतमंद लोगों को मास्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार सभी नगर पालिका परिषद छतरपुर एक मास्क-अनेक जिंदगी जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद छतरपुर के निर्देशानुसार छतरपुर जिले में नागरिकों को मास्क का उपयोग कर स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के साथ ही इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने में अहम भूमिका निभाने की अपील की जा रही है।
इसी क्रम मे आज 7 अगस्त 2020 को एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत छतरपुर शहर के डाकखाना चौराहा, चौबे तिराहा एवं पन्ना नाका में बिना माक्स के घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। अभियान के तहत आज कुल 40 चालान काटे गए एवं 110 मास्क वितरित किए गए। साथ ही में लोगों को यह समझाइश दी गई की अनावश्यक घर से बाहर ना निकले केवल बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और सार्वजनिक स्थानों पर 2 गज की दूरी बनाए रखें एवं मास्क अनिवार्य रूप से पहने।

No comments