कोरोना से छतरपुर जिले मे तीसरी मौत,बिजावर निवासी संक्रमित बस कंडेक्टर कि मृत्यु
छतरपुर/विजावर के रतनगंज मोहल्ला निवासी 65 साल के खुदाबख़श का छतरपुर मे सेम्पल पॉजिटिव मिला था. जिन्हे भर्ती किया गया। गुरुवार को उनकी हालात चिंताजनक होने से सागर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया था। जहाँ से खबरे मिल रही है कि उनकी मृत्यु हो गई है।
गौरतलब है कि बिजावर के रतनगंज मोहल्ला निवासी यह कंडेक्टर बीती 2 जुलाई को छतरपुर शहर के सबनीगर मोहल्ला निवासी अपने साले जमील के लड़के कल्लू कि शादी समारोह मे हिस्सा लेने आये थे। 3 जुलाई को शादी मे शामिल होने के बाद वह अपने घर बिजावर नहीं गये । छतरपुर मे ही उनका सेम्पल जाँच हेतु भेजा गया था. जो पॉजिटिव निकला था।
छतरपुर जिले मे कोरोना संक्रमण से यह तीसरी मौत है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमित आचार्यजी रामकिशन भट्ट कि 16 जुलाई को सागर मेडिकल कालेज मे उपचार दौरान मृत्यु हो गई थी। वही 21 जुलाई को बिजली उपकरण दुकान के संचालक राजू असाटी कि सागर मेडिकल कालेज मे मौत हो गई थी। खुदाबख्श के रूप मे आज शुक्रवार को तीसरी मौत कि खबर बताती है कि कोरोना का जानलेवा कहर जारी है।
गौरतलब है कि बिजावर के रतनगंज मोहल्ला निवासी यह कंडेक्टर बीती 2 जुलाई को छतरपुर शहर के सबनीगर मोहल्ला निवासी अपने साले जमील के लड़के कल्लू कि शादी समारोह मे हिस्सा लेने आये थे। 3 जुलाई को शादी मे शामिल होने के बाद वह अपने घर बिजावर नहीं गये । छतरपुर मे ही उनका सेम्पल जाँच हेतु भेजा गया था. जो पॉजिटिव निकला था।
छतरपुर जिले मे कोरोना संक्रमण से यह तीसरी मौत है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमित आचार्यजी रामकिशन भट्ट कि 16 जुलाई को सागर मेडिकल कालेज मे उपचार दौरान मृत्यु हो गई थी। वही 21 जुलाई को बिजली उपकरण दुकान के संचालक राजू असाटी कि सागर मेडिकल कालेज मे मौत हो गई थी। खुदाबख्श के रूप मे आज शुक्रवार को तीसरी मौत कि खबर बताती है कि कोरोना का जानलेवा कहर जारी है।
No comments