पूर्व विधायक की अगुवाई में निकली चुनरी यात्रा।*
बड़ामलहरा :- नवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को पूर्व नियोजित बरगुरैया
माता मंदिर बड़ामलहरा से खटोला माता मंदिर तक पूर्व विधायक श्रीमती
रेखा यादव की अगुवाई में चुनरी यात्रा निकाली गई जिसमें नगर के श्रद्धालुओ
समेत ग्रामीण जनो ने भारी संख्या में आस्था व श्रद्धा के साथ बढ़ चढ़ कर
भाग। चुनरी यात्रा का नगर के मुख्यमार्ग पुराना मलहरा तथा महाराज गंज
में जगह जगह नगरवासियो एवम ग्रामीणों ने चुनरी यात्रा की आरती कर
यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ को फलाहार व जलपान देकर स्वागत किया
यात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील मिश्र देवशंकर अनिल
बाबा शुक्ला आदित्य पटैरिया अंकित तिवारी श्रद्धालु जन एवम महिलाये शामिल रही ।
No comments:
Post a Comment